Thursday, July 25, 2024

भारत के पराग अग्रवाल बने TWITTER के नए CEO, जानें उनके बारे में सबकुछ

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के साथ ही भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को कंपनी का नया CEO बनाया गया है। पराग इससे पहले ट्विटर में सीटीओ पद पर थे। कंपनी के बोर्ड ने उन्हें एकमत से सीईओ पद के लिए चुना है।

आइए जानते हैं पराग अग्रवाल के पारे में 10 महत्वपूर्ण बातें….

1-पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजनीयरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है.

2-आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है.

3-पराग इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और याहू रिसर्च में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.

4-ट्विटर के साथ उनका जुड़ाव साल 2011 में हुआ. कहा जाता है कि ट्विटर को पॉपुलर बनाने में पराग का बड़ा योगदान रहा है. खुद जैक डोर्सी ने अपने इस्तीफे में कठिन निर्णयों में पराग की भूमिका का जिक्र किया है.

5- रेवेन्यू और कस्टमर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कंपनी को टॉप पर पहुंचाने की वजह से पराग एक बाद एक टॉप पद पर पहुंचे.

6- पराग के काम कारण के साल 2016 और 2017 में कंपनी को जबरदस्त ऑडियंस ग्रोथ मिली.

7- साल 2018 में ट्विटर ने पराग को कंपनी का सीटीओ नियुक्त किया था.

8- सीटीओ के तौर पर पराग के पास कंपनी की तकनीकी रणनीति, अडवांस मशीन लर्निंग की जिम्मेदारी थी.

9- साल 2019 में जैक डोर्सी ने पराग को प्रोजेक्ट ब्लूस्की का हेड बनाया था. ब्लूस्की प्रोजेक्ट को ट्विटर पर भ्रामक खबरों के खिलाफ बनाया गया था.

10- 29 नवंबर 2021 को जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के साथ ही अब पराग नए सीईओ बन चुके हैं.

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News