Sunday, November 2, 2025

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना!

यूपी के बदायूं से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार देर शाम को एक सिरफिरे नाई जावेद ने छत पर खेल रहे बालक आयुष व उसके भाई अहान की हत्या कर दी। दोनों की गर्दन चाकू से काटी, सीने और पेट में ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। चीख सुनकर बालकों का तीसरा भाई पीयूष छत पर आया तो उसे भी घायल कर दिया।

आरोपी का एनकाउंटर

घटना के पूरे इलाके में बवाल मच गया। लोगों ने जावेद के दुकान में आग लगा दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया गया और इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें अपराधी की मौके पर मौत हो गई।

दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद बदायूं में तनाव व्‍याप्‍त हो गया और आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्‍साए लोगों ने जमकर हंगामा और जगह-जगह आगजनी की। घटना की गंभीरता को देखते हुए बदायूं में भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात किया गया।

बदांयू के डीएम मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने दोनों बच्‍चों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News