Samacharup/Gadgets- जियो फोन आने के बाद लगभग 60 लाख से भी अधिक लोगों ने इसकी बुकिंग करवाई। जिसकी डिलीवरी अब 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में जियो फोन बुकिंग करने वाले यूजर्स को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि उनके फोन कब तक मिलने वाले हैं और कैसे पता करें की फोन अभी कहा पहुंचा है। तो चलिए आपको बताते है कैसे अपने जियो फोन को ट्रैक करें।
आप दो तरीको से अपने फोन का स्टेटस पता कर सकते हैं। पहला आपको एक नंबर डायल करना होगा और दूसरा आपको अपने मोबाइल में माई जियो ऐप डाउनलोड करके कर सकते हैं। यह सुविधा आपको आईफोन और एंड्रॉयड फोन दोनों में उपलब्ध हो सकता है।
ट्रैक करने के लिए अपनाएं ये पहला तरीका
- सबसे पहले ट्रैक करने के लिए आपको उस फोन नंबर की जरुरत पड़ेगी जिससे आपने फोन बुक कराया गया है।
- इसके बाद आप माई जियो ऐप के मैनेजर वाउचर सेक्शन पर जाकर टैक ऑर्डर पर क्लिक करें।
- अब आपको बिना किसी झिकझिक के डिटेल्स भरकर फोन का स्टॉक्स पता कर सकते हैं।
ये है दूसरा तरीका
- दूसरा तरीका अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आप ये नंबर जियो कस्टमर केयर नबंर 18008908900 डायल करें।
- इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करने के लिए पूछा जाएगा।
- भाषा चुनने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। बुकिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर डालें।
- अब कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं।
- इसके बाद आपके फोन पर एक डिलीवरी डिटेल्स के साथ मैसेज आ जाएगा। जिससे जियो फोन के स्टेटस का पता लगा सकते हैं।
Description-
[…] […]