मुंबई। काफी इन्तजार के बाद आखिरकार संजय दत्त के ऊपर बन रही फिल्म संजू का आज टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म इसी साल 29 जून को रिलीज़ होगी. बता दें कि संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर कर रहे हैं जो हुबहू संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं.

करीब एक मिनट 25 सेकेंड के इस टीज़र में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के यंग डेज़ से लेकर उनके पुणे के येरवडा जेल में कैदी होने तक की कहानी बताई है. संजय दत्त के ड्रग्स लेने से लेकर ए के 56 राइफल रखने तक की कहानी को फिल्म में खुलकर दिखाया जायगा. फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार हिरानी ने किया है. आप भी एक बार जरुर देखिये…