UP Board results 2018: इन आसान तरीकों से चेक करें अपना रिजल्ट

UP Board result 2018

0
2491
UP Board results 2018 10th UP Board result
Image source- indanexpress

UP Board result 2018 – लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार आज UP Board 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षायों के नतीजे आज जारी हो जाएंगे. समयानुसार 12 क्लास का नतीजा 12.30 बजे और 10वीं क्लास का रिजल्ट 1.30 बजे आएगा.

रिजल्ट्स को लेकर छात्र छात्राओं में बेचैनी शुरू हो गई है. सभी सुबह से ही मोबाइल और साइबर कैफ़े पर अपनी नजर बनाये हुए है. बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड का सत्र जल्दी शुरू किया जा रहा है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि इस बार रिजल्ट्स जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे और 16 अप्रैल से नए सत्र का आगाज शुरू कर दिया जायेगा.

गौरतलब है की इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 66,37,018 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. जिसमे हाईस्कूल परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 29,81,327 थी. वहीं परीक्षा के दौरान ग्यारह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, और कुछ को जरुरी कागजात ना होने की वजह से बाहर कर दिया गया. इसलिए अब करीब 54 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.

ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले आप UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं.
  2.  साइट खुलने के बाद 10वीं क्लास में से जिसका परिणाम चेक करना है उसके लिंक पर क्लिक करें, या 12वीं क्लास का परिणाम देखना है तो उसके लिंक पर क्लीक करें.
  3. 10वीं क्लास पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें और सब्मिट करें.
  4. जिसके बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट प्रिंट आउट ले सकते हैं.

SMS से देख सकते हैं अपना रिजल्ट

SMS के जरिए यूपी बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 लिखें (UP10 <रोल नंबर>) उसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें और फिर उसे 56263 पर भेज दें. वहीं 12वीं का परिणाम जानने के लिए UP12 (UP12 <रोल नंबर>) लिखें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपको ये मैसेज 56263 पर भेजना होगा.