Friday, October 11, 2024

रिलीज हुआ शशि लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘विटामिन होंठलाली के’, आपने देखा VIDEO?

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक शशि लाल यादव अपने बेहतरीन गानों के लिए चर्चा में रहते हैं। 29 अप्रैल को उनका रोमेंटिक गाना ‘विटामिन होंठलाली के’ रिलीज हुआ है। गाने ने आते ही बवाल मचाना शुरू कर दिया है। यूट्यूब पर रिलीज हुआ ये गाना कम समय में काफी लोगों द्वारा देखा जा रहा है।

शशि लाल यादव का नया गाना ‘विटामिन होंठलाली के’ –
यूट्यूब के सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ ये गाना बहुत धूम मचा रहा है। 4 घंटे पहले प्रीमियर्ड हुए इस वीडियो को अब तक 18,500 लोग देख चुके हैं। वहीं गाने पर 150 से ज्यादा कमेंट कर इसकी तारीफ कर चुके हैं।

कोरोना के समय में दिमाग को राहत दे सकता है यह गाना-

शशि लाल यादव के इस रोमेंटिक गाने को राहुल कौशिक ने लिखा है। आर्य शर्मा ने इसमें म्यूजिक दिया है। कोरोना महामारी में जहां हर तरफ दुख और चिंता का माहौल है, ऐसे समय में यह गाना लोगों के दिमाग को कुछ शांति देने का काम कर सकता है।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News