Wednesday, November 19, 2025

बीजेपी से नाराज पवन सिंह? इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने एलान किया है कि वह बिहार के काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लडे़ंगे। हालांकि अभी उन्होंने ये कंफर्म नहीं किया है कि वह बीजेपी के सीट से चुनाव लड़ेगे या निर्दलीय।

बीजेपी की नई लिस्ट के बाद एलान

बीजेपी ने आज (10 अप्रैल) प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी में आसनसोल सीट से पवन सिंह का नाम रिप्लेस करके एस.एस. अहलूवालिया को टिकट दे दिया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे। कयास लगाए जा रहे थे पवन सिंह को बीजेपी बिहार से चुनाव लड़ाएगी, लेकिन आसनसोल से पवन सिंह की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया। इससे पवन सिंह को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई थी।

पवन सिंह से नाराज भाजपा? Pawan Singh

आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद से बीजेपी पवन सिंह से नाराज चल रही है। यही कारण है कि बिहार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है। उधर पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया (X और फेसबुक) के कवर फोटो से पीएम मोदी के साथ वाली फोटो भी हटा दी है।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News