BJP ने जारी की UP की एक और लिस्ट

बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों ( bjp new list for 2024 election ) की एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें कुल 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की लिस्ट में यूपी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

कट गया रीता बहुगुणा जोशी का टिकट

बीजेपी ने इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह नीरज त्रिपाठी को उतारा गया है। नीरज त्रिपाठी पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र हैं। पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी शहर दक्षिणी से कई बार विधायक रह चुके हैं और विधानसभा अध्यक्ष के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। bjp new list for 2024 election

डिंपल यादव के सामने जयवीर सिंह

इसके अलावा मैनपुरी से भी बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बीजेपी ने मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने जयवीर सिंह को उतारा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव को इस सीट पर उतार सकती है।

अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय

गाजीपुर सीट पर भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। यह सीट इसलिए चर्चित है क्योंकि यहां से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। बीजेपी ने इस सीट पर पारस नाथ राय को टिकट दिया है। पारस नाथ पुराने बीजेपी नेता रहे हैं जो मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते हैं और पहली बार सांसदी के चुनाव में उतर रहे हैं। bjp new list for 2024 election

लोकसभा चुनाव: सपा का घोषणा पत्र जारी

आसनसोल सीट

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एस एस अहलुवालिया को टिकट दिया है। इस सीट से बीजेपी ने पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उन्होंने टिकट लौटा दिया था। इस सीट से टीएमसी ने अभिनेत्रा शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है।

 

सीट उम्मीदवार
चंडीगढ़ संजय टंडन
मैनपुरी जयवीर सिंह ठाकुर
कौशाम्बी विनोद सोनकर
फूलपुर प्रवीण पटेल
इलाहाबाद नीरज त्रिपाठी
बलिया नीरज शेखर
मछलीनगर बीपी सरोज
गाजीपुर पारस नाथ राय
आसनसोल एस एस अहलुवालिया

 

 

यूपी की इन पांच सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार

कैसरगंज, देवरिया, रायबरेली, फिरोजाबाद, भदोही से उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं पाया है। इन सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। 

लोकसभा चुनाव: सपा का घोषणा पत्र जारी

समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र (Samajwadi Party Manifesto) जारी कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

अखिलेश यादव ने कहा कि ”हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट को ‘जनता का मांग पत्र – हमारा अधिकार’ नाम दिया है।

अखिलेश यादव ने बताया कि किसानों का कर्ज माफ किए जाएंगे। 2019 तक गरीबों का पूर्ण उन्मूलन किया जाएंगा। निजी क्षेत्र में सभी वर्गों की भागीदारी देंगे।

दूध समेत सभी फसलों की यह मार्च MSP देंगे। कानून गारंटी के रूप में किसानों को एसपी किसानों के लिए सिंचाई की मुक्त व्यवस्था करेंगे।

Samajwadi Party Manifesto

अखिलेश ने कहा कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण और मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा। नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार है। उन्होंने जीडीपी तीन फीसदी से बढ़ाकर छह फीसदी करने का वादा किया।

इसके साथ उन्होंने कर्मचारियों से पुरानी पेंशन स्कीम भी सभी विभागों में बहाल करने के लिए वादा किया।

इसके अलावा अग्निवीर नीति को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने तकहा कि अगर भाजपा दोबारा आई तो कहीं, पुलिस पीएसी में भी तीन साल की नौकरी न कर दे। उन्होंने कहा कि गरीबों को घटिया राशन दिया जा रहा है। पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा। इसके अलावा ….

युवा और रोजगार

  • मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी और कार्य के दिन 150 तक किये जाएंगे
  • मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम 2024 के पहले संसदीय सत्र में लागू किया जाएगा
  • सभी रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को तत्काल भरा जाएगा
  • सभी के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा
  • युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू की जाएगी
  • पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा

 

 

B.Ed शिक्षकों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

> प्राइमरी शिक्षक के रुप में नियुक्त B Ed डिग्री धारकों की नियुक्ति का मामला

> 11 अगस्त 2023 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले प्राइमरी शिक्षक के रूप में नियुक्त B Ed डिग्री धारकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत। उनकी नियुक्ति पर कोई असर नहीं होगा

> अगर किसी कि नियुक्ति अनंतिम थी और इस शर्त पर हुई थी कि उसकी नियुक्ती सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी, उसकी नियुक्ती अवैध होगी। मतलब अपने पद पर नहीं रहेंगे।

शिवपाल यादव को मिला बीजेपी में शामिल होने का ऑफर

जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है नेताओं के एक-दूसरे पर बयानबाजी भी बढ़ गई है। इसी कड़ी में अब एक बीजेपी नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है।

दरअसल पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने शिवपाल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का खुला ऑफर दिया है।

उन्होंने कहा- उनकी ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को भाजपा में शमिल होने का खुला आफर दिया गया है। अगर शिवपाल भाजपा में आते हैं तो उनका न केवल दिल से स्वागत किया जाएगा बल्कि जोरदार सम्मान भी किया जाएगा।

अखिलेश ने सब बर्बाद कर दिया

कठेरिया ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा किमुलायम सिंह यादव ने बड़ी मेहनत और त्याग से जो समाजवादी पार्टी खड़ी की है, उसे उनके बेटे अखिलेश यादव ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है और इसीलिए एक के बाद एक करके यादव वर्ग के नेता अखिलेश का साथ छोड़ रहे है। अखिलेश के अंदर नेतृत्व की कोई क्षमता नहीं प्रतीत हो रही है।

शिवपाल ने बदायूं सीट लड़ने से किया इनकार

बता दें, सपा ने शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन 2 अप्रैल को उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और इस सीट से अपने बेटे आदित्या यादव को चुनाव लड़ाने का एलान किया। उनके इस फैसले के बाद से राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

10000 में 5 सबसे धमाकेदार 5G स्मार्टफोन

अगर आप 10000 रुपए के अंदर तक बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आज हम आपको ऐसे 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बताएंगे, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं। साथ ही बैटरी, डिस्प्ले और प्रोसेसर के मामले में काफी शानदार हैं।

ये हैं 5 सबसे सस्ते बेस्ट 5G फोन ( 10000 Tak ka 5g phone )

मोटोरोला जी 14

  • इनमें आपको 128 जीबी इनबिल्‍ड स्‍टोरेज मिलती है
  • UNISOC T616 Octa-core Processor से यह लैस है
  • इसमें फुल एचडी+ 6.5 इंच की डिस्‍प्‍ले लगी है
  • इसमें 50MP + 2MP मेन कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा है
  • 20 वॉट टर्बोपावर वाली 5000 mAh की बैटरी इसमें लगी हुई है
  • अमेजन पर Motorola G14 की कीमत फिलहाल 9,000 रुपए है

Redmi 13C

  • 10 हजार रुपए से कम कीमत में आने वाला एक शानदार 5जी फोन है
  • 4GB RAM, 128GB ROM के साथ आने वाले इस स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर लगा है
  • 50 MP एआई ट्रिपल कैमरा भी इस फोन में लगा है
  • 5000mAh बैटरी
  • फोन की डिस्‍पले कार्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन के साथ आती है
  • अमेजन पर इस फोन की कीमत अभी 8,999 रुपए है

सैमसंग गैलेक्‍सी M04

  • 4GB रेम, 128GB स्‍टोरेज
  • MediaTek Helio P35 Octa Core 2.3GHz प्रोसेसर
  • एंड्रॉयड 12, 13MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप
  • 5MP फ्रंट कैमरा और 5000mAH lithium-ion बैटरी
  • फिलहाल यह फोन ₹8,499 में मिल रहा है।

रेडमी12

  • यह फोन 4GB RAM, 128B ROM के साथ आता है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है
  • 6.79 इंच फुल एचडी+डिस्‍प्‍ले
  • 50MP + 8MP + 2MP मेन कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स से यह लैस है
  • इस फोन में भी 5000 mAh की बैटरी लगी है
  • इसमें Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है
  • इसकी कीमत 9,499 रुपए है

लावा ब्‍लेज 5G

इस फोन में 50MP AI ट्रिपल कैमरा
4+3 GB RAM, 128GB ROM, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है
6.5 इंच एचडी+डिस्‍प्‍ले
क्‍लीन एंड्रॉयड 12 ओएस और 5000mAh क्षमता की लिथियम पॉलीमर बैटरी से लैस है
ऑक्टा-कोर 2.2GHz मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर लगा है
इस फोन की कीमत ₹9,299 है

देशभर के लिए अलर्ट! हीटवेव से सावधान

देशभर में प्रचंड गर्मी, हीटवेव से कैसे बचें, जानें

गर्मी शुरू होते ही हीटवेव की समस्या भी बढ़ जाती है। हीटवेव एक ऐसा स्थिति है जब शरीर की तापमान अत्यधिक हो जाती है और इससे हानि होती है। यह समस्या उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है जो गर्मी में लंबे समय तक धुप में रहते हैं। Heatwave se kaise bache

हीटवेव के कुछ प्रमुख लक्षण ( Heat wave )

थकान, चक्कर आना, भूख में कमी, गंभीरता के साथ तेज धड़कन, अत्यधिक पसीना और चिंता। अधिकतम तापमान निरंतर उच्च रहने से शरीर के तंतु, मांसपेशियों, और इंद्रियों को नुकसान पहुंच सकता है और यह अत्यधिक ताप की वजह से जीवन को भी प्रभावित कर सकता है। Heat wave

हीटवेव से कैसे बचें ( heatwave se kaise bache )

  • हाइड्रेशन: अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें। थोड़े-थोड़े अंतराल में पानी पीते रहें। ताकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे।
  • ठंड जगहों पर रहें: गर्मी में ठंडे जगहों पर रहना और धुप से बचाव करना आवश्यक है। तापमान के बढ़ने पर शरीर को संतुलित रखने के लिए ठंडा पानी इस्तेमाल करें।
  • संतुलित आहार: उचित पोषण और पर्याप्त पौष्टिक आहार लेना हीटवेव से बचाव में मदद कर सकता है। खासकर फल, सब्जियां और हरे पत्ते जैसे ताजा खाद्य पदार्थ खाएं।
  • आराम: तापमान के बढ़ने के दौरान शरीर को अधिक विश्राम और आराम देने की जरूरत होती है। नियमित आदतों का पालन करें और उचित नींद लें। Heat wave
  • नियमित अंतराल पर शॉवर ले सकते हैं: तापमान के बढ़ने के कारण शरीर से पसीना बहने से पैदा होने वाले ताप को दूर करने के लिए नियमित अंतराल में शावर या तौलिए का इस्तेमाल करें। ध्यान रहें धूप में से आते ही शॉवर न लें।

 

अगर किसी को हीटवेव के लक्षण हैं तो… Heat wave

अगर किसी में हीटवेव के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत ठंडे पानी से साफ करें और तब तक डॉक्टर से संपर्क करें जब तक स्थिति नियंत्रित नहीं हो जाती।

अधिक ध्यान और सावधानी से, हीटवेव से बचाव किया जा सकता है और स्वस्थ रहा जा सकता है। ध्यान रखें कि अगर नॉर्मल क्रिया से बात नहीं बन रही है तो डॉक्टर से फौरन सलाह लें।

जौनपुर की इमरती को मिला GI टैग

Jaunpur Imarti : जौनपुर की इमरती को आखिरकार दो साल के अथक प्रयास से भौगोलिक संकेत (GI) टैग मिल गया। ब्रिटिश काल से बन रही इमरती को GI  मिलने से जौनपुर में खुशी की लहर है। नई पहचान से जौनपुर की मशहूर इमरती को देश और विदेश में विशेष स्थान प्राप्त होगा।

इमरती के अलावा काशी क्षेत्र के और नौ उत्पादकों को GI टैग

शनिवार को बनारस की ठंडई, शहनाई और तबला के साथ-साथ लाल पेड़ा, भरवां मिर्च और चिरईगांव का करौंदा भी GI tag मिल गया। अब बनारस के साथ-साथ यूपी, देश में सबसे ज्यादा GI उत्पाद वाला राज्य बन गया है। बनारस में जहां सबसे अधिक 32 उत्पाद GI हो गए हैं, तो राज्य में संख्या 69 तक पहुंच गई है।

करौंदा, karaunda gi tag
करौंदा

बनारस परिक्षेत्र में इन उत्पादकों को मिल चुका है GI Tag

बनारस परिक्षेत्र (आस-पास के जिलों) में कई उत्पादकों को GI टैग मिल चुका है। इनमें- बनारस ब्रोकेड्स और साड़ी, बनारसी लंगड़ा आम, हैंडमेड कारपेट ऑफ भदोही, रामनगरी भंटा, बनारसी गुलाबी मीनाकारी, बनारसी पान, वाराणसी वुडेन लेकरवियर एंड ट्वायज, आदमचीनी चावल, मिर्जापुर की हैंडमेड दरी, वाराणसी ग्लास बीड्स, निजामाबाद का ब्लैक पाटरी, मऊ साड़ी, बनारस का मेटल रिपोजी क्राफ्ट, गोरखपुर का टेराकोटा, गाजीपुर की वाल हैंगिंग, बनारसी ठंडई, वाराणसी साफ्ट स्टोन जाली वर्क, बनारसी तबला, चुनार का बलुआ पत्थर, बनारसी शहनाई, बनारस का लाल भरवा मिर्च, वाराणसी वुड कार्निंग।

क्या होता है GI टैग?

भौगोलिक संकेत (GI) टैग, एक ऐसा नाम या चिह्न है जिसका उपयोग उन विशेष उत्पादों पर किया जाता है जो किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान या मूल से संबंधित होते हैं। GI टैग यह सुनिश्चित करता है कि केवल अधिकृत उपयोगकर्त्ताओं या भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही लोकप्रिय उत्पाद के नाम का उपयोग करने की अनुमति है।

आ गई मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्ट रिपोर्ट!

Samachar UP  माफिया मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम करीब 2.30 घंटे चक चला। प्राथमिक रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम हाउस से निकले चिकित्सकों ने बताया कि पोस्टमार्टम में एक पीजीआई लखनऊ, तीन बांदा जिला अस्पताल व एक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक समेत पांच सदस्यीय टीम शामिल रही। mukhtar ansari post mortem REPORT

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी। बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे। न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है। मुख्तार का परिवार भी न्यायिक जांच की मांग कर रहा है। CJM को एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी।

MUKHTAR POSTMORTEM REPORT
MUKHTAR POSTMORTEM REPORT

भदोही में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

Bhadohi News :भदोही के अहिमनपुर क्रॉसिंग के पास रेलवे पटरी पर करीब 25 साल के युवक का शव मिला है। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग और खमरिया चौकी इंचार्ज राम लद्दन यादव अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे।

काफी खोजबीन और लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह शव बझइपुर खमरिया निवासी जय सिंह उर्फ गोलू सरोज का है।

करीब 2 महीने पहले युवक की पत्नी अपनी मायके चली गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं, पत्नी के वियोग में वह टेंशन में था, जिसके चलते युवक ने आत्महत्या की है। Bhadohi News

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Bihar Lekhpal Bharti : लेखपाल के 6 हजार पदों पर वैकेंसी

Bihar Lekhpal Bharti : बिहार के ग्राम पंचायतों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां की पंचायतों में लेखपाल सह आईटी सहायकों की 6570 पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। एप्लिकेशन फॉर्म की प्रोसेस 15 अप्रैल से शुरू होगी। ‌इन पदों में से 4270 पद पुरुष उम्मीदवार और 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

कैसे होगा होगा सेलेक्शन

बिहार सरकार में होने वाली भर्तियों में सेलेक्‍शन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से किया जाएगा। अभ्‍यर्थियों का चयन कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा में पाए गए अंकों के आधार पर होगा। ये नियुक्तियां संविदा के आधार पर होगी।

किसके लिए कितने पद

कुल 6570 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 1643, ईबीसी के लिए 1643, एससी के लिए 1313, ओबीसी के 1183, ईडब्‍ल्‍यूएस के 657, एसटी के 131 पद हैं। इनमें भी अलग अलग वर्ग में महिलाओं के लिए भी पद आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर पास होना जरूरी है। जिन लोगों ने सीए इंटर किया हो, उन्हें वरीयता मिलेगी।

बिहार लेखपाल भर्ती (Bihar Lekhpal Bharti ) 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

1: आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाएं

2: बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024 पंजीकरण लिंक पर जाएं

3: क्लिक करने पर, आपको नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करके खुद को पंजीकृत करना होगा।

4: एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरना शुरू करें।

5: आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।

6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और बिहार लेखपाल आईटी सहक 2024 फॉर्म जमा करें।

7: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें।