Saturday, July 27, 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान? जानें सच

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा (UP POLICE RE EXAM DATE) को लेकर एक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड (UP POLICE RE EXAM DATE) की ओर से ये परीक्षा अब 29 और 30 जून को कराई जाएगी। हालांकि ये डेट फर्जी है।

वायरल नोटिस निकला फर्जी

UPPRB ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी देते हु बताया कि सोशल मीडिया में परीक्षा संबंधित वायरल हो रही ये खबर पूरी तरह से फर्जी है। अभी तक परीक्षा को लेकर कोई नई डेट नहीं आई है। इसलिए सोशल मीडिया पर जारी हो रहा नोटिस फर्जी है।

Up police re exam date latest news

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द

गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इस साल 17 और 18 फरवरी के महीने में कराई गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था। इसके बाद देश भर में अभ्यार्थियों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला था। अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था और 6 महीने में दोबारा परीक्षा कराने की बात कही थी।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News