डाक विभाग में बड़े पैमाने पर बम्पर भर्ती..

                                                                                   UP Sarkari Job

उत्तर प्रदेश :-सरकारी नौकरी की चाह में भटक रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। डाक विभाग बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

डाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी से लेकर उच्च पदों पर भर्ती की जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया में पिछड़ जाने वाले बेरोजगारों को भी डाक विभाग निराश नहीं करेगा। इन युवाओं को अस्थायी पदों पर काम करने के लिए अनुबंधित कर लिया जाएगा।यदि युवा चाहें तो वे सीधे कांट्रेक्ट के आधार पर नौकरी के लिए अॉनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

उत्तरप्रदेश के कानपुरमें करीब 5200 पद रिक्त हैं। इनमें सबसे ज्यादा कानपुर रीजन में 922 पद हैं। 132 ग्रामीण डाकपालों के पद पिछले महीने ही कानपुर रीजन में रिक्त हुए हैं। घोटाला रोकने के लिए ऑनलाइन भर्ती नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में हो रहे घोटालों को देखते हुए विभाग ने भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रखने की योजना बनाई है।

ऐसा पहली बार है जबकि  नियोक्ता और आवेदक के बीच में कोई नहीं होगा। नियोक्ता भी आवेदक की काबिलियत को झुठला नहीं पाएगा। पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

डाक विभाग ऑनलाइन आवेदन के बाद भर्ती परीक्षा का परिणाम भी ऑनलाइन जारी करेगा। केवल इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी को अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा।इंडिया पोस्ट बैंक के लिए भी होगी

ट्विटर पर करो शिकायत 5 मिनट के अंदर कार्यवाई…

0

लखनऊ:- यदि यूपी के थानों में पुलिस आपकी शिकायत दर्ज नहीं करती है, आपकी बात नहीं सुनती है या आपके किसी मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो आपके पास अब एक आसान रास्ता है. जी हां, यूपी में आप पुलिस के आलाधिकारी तक अपनी शिकायत अब सीधे ट्विटर के जरिए पहुंचा सकते हैं.

यूपी में सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी हद किया जाता इसे देख कर गुरुवार को यूपी पुलिस ने रेडियो मुख्यालय से ट्विटर सेवा लॉन्च की। पुलिस का दावा है कि राज्य की किसी एरिया से की गयी शिकायत पाँच मिनट के अंदर कार्यवाई की जायेगी।

आपको बता दे की यूपी ऐसा पहला स्टेट है जहाँ पुलिस ट्विटर का प्रयोग कर रही।

ऐसे करें शिकायत…

  • ट्विटर हैंडल पर टैग करें शिकायत ट्विटर पर अपनी शिकायत #twitterseva @Uppolice, @lucknowpolice, @javeeddgpup पर टैग कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जिलों के ऑफिशल ट्विटर हैंडल या संबंधित अफसर को भी शिकायत टैग की जा सकती है।

योगी आदित्यनाथ हैं युवाओं की पहली पसंद..

संघ और भाजपा के मध्य मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लगातार बैठकी एवं चर्चाएं हो रही हैं। परंतु अभी तक किसी चेहरे को लेकर संभावनाएं व्यक्त नहीं की जा रही है मुख्यमंत्री की दौड़ में प्रमुख रूप से वरुण गांधी ,राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह आदि चेहरे प्रमुखता से छाए हुए हैं।

लेकिन इन सबमे सबसे प्रसिद्ध सांसद और गोरखनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार भाजपा की तरफ से उभरते हुए नजर आ रहे है l उनको पसंद करने वाले में अधिकतर नवयुवक हैं जिनकी उम्र 19 से 30 वर्ष बताई जा रही है l यह सर्वे खुद भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल द्वारा किया गया जिसमें ट्विटर के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में वोटिंग कराई गई और लगभग लाखो लोगों ने इसमें अपनी सहभागिता प्रदर्शित की और योगी आदित्यनाथ को अपनी पहली पसंद बताया है

सर्वे के अनुसार लगभग 80% लोगों ने जिनमें अधिकतर युवा है अपनी पहली पसंद गोरखनाथ पीठ के महंत एवं सांसद आदित्यनाथ को पहली पसंद माना है अन्य नेताओं में वरुण गांधी 13 प्रतिशत पर काबिज है

एक रूपये का नोट है तो आप बन सकतें है करोड़पति..!

0

 

दिल्ली: चौकिये मत आपको आश्चर्य जरूर होगा परन्तु ये सत्य है, एक रूपये का नोट आपको करोड़पति बना सकता है।

अगर आपके पास ऐसा एक रूपये का नोट है जिस पर खास नंबर अंकित है तो आप उसकी बोली लगाकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी जगह पर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको बस इ-कॉमर्स वेबसाइट र्इबे पर जाना है। जहां एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के नोटों की नीलामी करोड़ों में हो रही है।

ये अंक रहना जरूरी है

र्इबे पर देश के पूर्व गवर्नर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला एक रुपए का नोट दो लाख रुपए में बेचा जा रहा है, वहीं 100 रुपए के दो नए नोट 250000 रुपए में बिक रहे हैं। इसका कारण है इन नोटों पर मौजूद सीरियल नंबर। इनके सीरियल नंबर के आखिर में 786 और 000000 हैं।

चिकनगुनिया को लेकर घबराइये नहीं, जानिए कैसे करें बचाव …

0

cause-of-chikungunya11

 

 

नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में इस वक़्त चिकनगुनिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, अब तक 255 संभावित मरीज़ सामने आ चुके है और 10 की मौत हो चुकी है।

आइये जानतें है क्या है ये चिकनगुनिया

चिकनगुनिया सबसे पहले अफ्रीका स्‍थित तंजानिया और मोजांबिक के पास मकोंडे नामक स्‍थान पर 1952-53 में फैला था। उसके बाद यह फिलीपींस में आया। चूंकि इसके शिकार व्‍यक्‍ति के जोड़ों मे भयानक दर्द होता है स्थानीय मकोंडे भाषा में चिकनगुनिया का अर्थ होता है वो जो दुहरा कर दे। जो झुका दे। भारत में 1960 के बाद इसके फैलने की रिपोर्ट है।  फिजिशियन डॉ सुरेंद्र दत्‍ता से हमने इसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से बातचीत की।

लक्षण और बचाव:-

चिकनगुनिया बुखार आमतौर पर जानलेवा नहीं होता लेकिन पहले से बीमार, बुजुर्गों और बच्‍चों के जीवन के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। बदन दर्द, ज्‍वाइंट में दर्द, चकत्‍ते निकलना, बुखार, सिर दर्द, कमजोरी, भूख न लगना और उल्टी, खांसी, जुकाम इसके प्रमुख लक्षण हैं।

-किसी भी तरह मच्‍छरों से अपने आप को बचाएं। सोते समय मच्‍छरदानी का इस्‍तेमाल करें। घर हो या बाहर पूरे कपड़े पहनें। आसपास पानी जमा न होने दें। जो इंफेक्‍टेड है उसे मच्‍छरों से बचाना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि मच्‍छर उसे काटकर दूसरों में बीमारी फैला सकते हैं।

2007 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारने के बाद ऐसा लग रहा था मानो जैसे आतंकवादी हैं हम:- धोनी

0

 

क्रिकेट:- ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ महेंद्र सिंह धोनी पर बन रही फिल्म का प्रमोशन कर रहे  धोनी ने बताया  2007 वर्ल्ड कप  में बाद की घटना ने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर और अच्छा इंसान बना दिया।

धोनी ने बताया कि राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 2007 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पहुंची और टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हो गई। जब टीम वेस्टइंडीज से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां का माहौल देखकर मैं सन्न रह गया ।

चंद लम्हो ने बदला

मिडिया की भारी सेक्योरिटी के बीच हमे वहाँ से पुलिस स्टेशन ले जाया गया पूरी मिडिया हमे फॉलो कर रही थी मानो ऐसा लग रहा था मानो जैसे आतंकवादी या हत्यारे हैं हम। करीब एक घण्टे बाद हमे पुलिस स्टेशन से वापस गये ले जाया गया और इन चंद लम्हो ने मुझे पूरी तरह बदल दिया।

Hello world!

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!