Friday, September 13, 2024

बर्ड फ्लू को लेकर UP में अलर्ट, योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश में Bird Flu को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि पक्षियों के पानी पीने के जलाशयों पर नजर रखी जाए।

एडवाइजरी की मुख्‍य बातें:-

– बाहरी पक्षियों का झुंड पानी पीने के लिए आता है तो उस पर नज़र रखी जाए।
– जलाशयों में पानी पीने के बाद अगर कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो फौरन उसको फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जाए।
– बाहर के राज्यों से आनेवाले पक्षियों खासकर कुक्कुट यानि मुर्गियों को लेकर आने वाली गाड़ियों की जांच की जाए।
– मुर्गा मंडियों को हफ्ते में एक दिन बंद रखा जाए और उस दिन मंडी की पूरी साफ सफाई की जाए।
– सभी बर्ड सैंक्चुअरी और पक्षी पार्कों की सूची बनायी जाये जहां पर प्रवासी पक्षी आते हैं।
– सभी जिलाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि उनके जिलों में फेसमास्क और पीपीई किट की कमी ना हो। इसका ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाए।
– सभी ज़िलों में मुर्गा और उसके उत्पादों के इस्तेमाल के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए। किसी भी तरह की अफवाह को ना फैलने दिया जाए।

पक्षियों के मरने से हड़कंप

बता दें कि बुधवार सुबह कानपुर के चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी। पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई रिस्क एनिमल डीजीज के पास भेजे गये हैं। वहीं सोनभद्र के डाला कस्बे में डाला चढ़ाई के पास और एक सीमेंट फैक्ट्री के कैंपस में कई कौओं को अचानक मरा हुआ देखा गया।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News