UP: कोई भी शख्स सड़क या ठेकों पर शराब पीता दिखे, तो इस नंबर पर करें फौरन शिकायत

0
1047
samachar up,यूपी पुलिस, up police vacancy, UP Police Constable Re-Exam Date

राजधानी लखनऊ की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है। इसके तहत लखनऊ में सड़क और ठेकों पर शराब, वाइन या बियर पीने वालों के खिलाफ दो महीने का अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके तहत एक तरफ शहर के सभी शराब के ठेकों पर सीसीटीवी इंस्टॉल करने की तैयारी है, वहीं कार में शराब पीने वालों पर नियंत्रण के लिए जनता का भी सपोर्ट लिया जाएगा।

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

लखनऊ में अब कोई भी शख्स सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों की शिकायत 9454401508 पर कर सकता है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग के साथ मिलकर 2 महीने का अभियान शनिवार से शुरू हो रहा है। इस अभियान की मॉनिटरिंग डीसीपी हेडक्वॉर्टर स्वप्निल ममगाईं को सौंपी गई है।