Saturday, September 7, 2024

उद्धव ठाकरे को केशव प्रसाद मौर्या का जवाब- यूपी को मिलने जा रही है मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी

उत्तर प्रदेश में बन रहे फिल्म सिटी का मामला अब गर्म होता नजर आ रहा है । इस मसले पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाराष्ट्र के सीएम को अपने अंदाज़ में जवाब दिया है । राज्य के उपमुखयमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है की उत्तर प्रदेश को मुंबई से भी बड़ी फ़िल्म सिटी मिलने जा रही है ।

केशव प्रसाद का यह बयान महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को उत्तर के रूप में देखा जा रहा है ।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर यह बयान दिया था कि खबर है कि मुंबई की फिल्मसिटी वे उत्तर प्रदेश ले जाएंगे। यदि वे फिल्म इंडस्ट्री चलाने की क्षमता रखते हैं तो वे फिल्म उद्योग को ले सकते हैं। अगर उनमें क्षमता है तो वे वह फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश में ले जाकर दिखाएं।

इसी के बाद रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि प्रदेश की सरकार अपनी प्रस्तावित फिल्म सिटी पर पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और उत्तर प्रदेश को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी की सौगात मिलने जा रही है।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News