बड़ा फैसला: आधी क्षमता के साथ UP में संचालित होंगे निजी सवारी वाहन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 के साथ हुई बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आला अफसरों को दिशानिर्देश जारी किए।

दिव्यांग व गर्भवती महिला कर्मचारी के लिए वर्क फ्रॉम होम

टीम-9 के साथ बैठक करते हुए सीएम ने कोरोना काल के बीच प्रदेश के सभी निजी व सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले बीमार, दिव्यांग कर्मचारी और गर्भवती महिला कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय में 50% कार्मिक क्षमता से ही कार्य लिया जाए, कार्यालय में एक समय मे एक तिहाई से अधिक कर्मचारी कतई उपस्थित न रहें।

आधी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे निजी सवारी वाहन

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में अंतरराज्यीय बस परिवहन को स्थगित किया गया है। लेकिन मरीजों और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन करने वाले लोगों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए निजी सवारी वाहनों को आधी क्षमता के साथ संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

10 मई से 11 जिलों में शुरू होगा टीकाकरण
आगामी 10 मई यानि सोमवार से प्रदेश के 11 जिलों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। अभी तक 7 महानगरों में यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साहवर्धन के लिए जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित प्रभारी मंत्री/स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी न किसी टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहें।

रूस ने सिंगल डोज वाली ‘स्पूतनिक लाइट’ वैक्सीन को दी मंजूरी, 80% तक प्रभावी होने का दावा

रूस ने एक खुराक वाली वैक्सीन (सिंगल डोज वैक्सीन) ‘स्पुतनिक लाइट’ को इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। यह जानकारी रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को दी। इस वैक्सीन को बनाने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) की ओर से वित्तीय सहायता दी गई है।

आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि स्पुतनिक लाइट ने दो खुराक वाली स्पूतनिक-वी, जिसका प्रभावकारिता 91.6 फीसदी है, की तुलना में 79.4 फीसदी प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि इस वैक्सीन के लाइट वर्जन से टीकाकरण को गति मिलेगी और यह महामारी को फैलने से रोकने में मदद करेगा। आरडीआईएफ ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है।

आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दिमित्रिव ने दावा किया है कि स्पूतनिक लाइट वैक्सीन अस्पताल में भर्ती होने वाले गंभीर मामलों की संभावना को काफी कम कर देता है।  उनका यह भी दावा है कि यह कोरोना वायरस के सभी नए वैरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी साबित हुआ है।

सीएम योगी का बड़ा फैसला: नॉन कोविड लोगों के लिए कराई जाएगी अलग व्यवस्था

कोरोना जैसी महामारी के आ जाने के बाद बाकी रोगों से ग्रसित लोगों को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि हर जिले में नॉन कोविड मरीजों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल रखा जाए।

ऐसे मरीजों को फोन पर परामर्श उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है, जिसके लिए डॉक्टरों का एक पैनल गठित किया जाएगा। पिछले दिनों कुछ गर्भवती महिलाओँ को भी इलाज न मिल पाने की समस्या सामने आई थी। अब हर जिले में महिला चिकत्सालय को सही से संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन 19 जिलों के डीएम थे मीटिंग में शामिल-

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर गाजियाबाद, फीरोजाबाद, वाराणसी, रायबरेली, मेरठ, मीरजापुर, आगरा, गाजीपुर, बरेली, गोरखपुर, नगर, सुल्तानपुर, , प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और झांसी के जिलाधिकारियों से कोविड संक्रमण से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं

CM योगी ने दिए निर्देश, यूपी पंचायत चुनाव के कार्मिकों की हो कोरोना जांच

देशभर में बुरी तरह फैल चुके कोरोना संक्रमण के बीच उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण की चिंता सताने लगी है।

ऐसा देखा गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी चुनावों में भीड़ इकट्ठा हो रही थी। जीतने वाले प्रत्याशियों ने जुलूस, रैली आदि के माध्यम से अधिक लोगों को इकट्ठा किया था। इसी के चलते सरकार अब चुनाव में शामिल कार्मिकों की कोविड जांच करवाने का मूड बना रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक-

बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्होंने चुनाव में शामिल सभी कार्मिकों की कोविड जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही सभी पीएसी वाहिनी, पुलिस लाइन्स आदि में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की बात कही है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को स

भदोही जिला पंचायत के 26 वार्डों में BJP को सिर्फ चार वार्डों में मिली जीत

भदोही में जिला पंचायत के 26 वार्डों पर काफी देर से परिणामों की घोषणा की गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी, सपा समर्थित 10 प्रत्याशी, बसपा के तीन, निषाद पार्टी समर्थित एक और निर्दल 8 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

इन सभी को प्रमाण-पत्र अपर जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया है। वहीं आपको बता दें कि आठ निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इनमें ऐसे भी कई प्रत्यासी हैं जो भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया। उन्होंने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

भदोही के भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भतीजे और भाई अनुरुद्ध त्रिपाठी और चंद्र भूषण त्रिपाठी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल और अंजनी शुक्ला उनमे शामिल हैं जिन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया और उन्होंने जीत हासिल की।

परिणामों की घोषणा के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए जोर आजमाइश का दौर जारी हो गया है। देखना है कि आने वाले दिनों में भदोही जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन काबिल होता है।

यूपी: सोमवार तक बढ़ा लॉकडाउन, 10 प्वाइंट में जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है। कर्फ्यू को अब 10 मई यानी सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। पहले तीन दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था।
इसके बाद फिर दो दिन का बढ़ाते हुए 6 मई सुबह सात बजे तक कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर इसे बढ़ाते हुए सोमवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया है। लिहाजा यूपी में ये पूरा हफ्ता ही अब लॉकडाउन रहेगा।

10 प्वाइंट में जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद

  1. गुरुवार सुबह से शुरू होकर ये लॉकडाउन सोमवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है
  2. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं स्थगित रहेंगी।
  3. पहली बार मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये जुर्माना और दूसरी बार भी यही गलती की तो 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
  4. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को जारी किए जाएंगे पास।
  5. मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम रहेंगे बंद। रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी की अनुमति।
  6. दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं।
  7. यूपी में शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति। अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
  8. साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी यूपी में जारी रहेगा।
  9. 15 मई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द।
  10. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव से संबंधित और अन्य भीड़ तथा सभाएं आयोजित नहीं की जाएगी।

दरअसल, पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उपजे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा।

यूपी: प्रधान को पद से हटाने का तरीका

यूपी प्रधानी चुनाव समाप्त हो चुका है। हर गांव में कुछ नए तो कुछ पुराने प्रधान चुन लिए गए हैं। ऐसे में एक सवाल हमेशा मन में आता है कि प्रधान या उप प्रधान काम न करे तो उसको कैसे पद से हटाएं। तो चलिए आपको बता दें…

अगर ग्राम प्रधान या उप प्रधान गांव की प्रगति के लिए ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उसे पद से हटाया भी जा सकता है। समय से पहले पदमुक्त करने के लिए एक लिखित सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को दी जानी चाहिए, जिसमे ग्राम पंचायत के आधे सदस्यों के हस्ताक्षर होने जरूरी होते हैं। Pradhan ko kaise hatayen

ये भी पढ़ें-

सूचना में पदमुक्त करने के सभी कारणों का उल्लेख होना चाहिए। हस्ताक्षर करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों में से तीन सदस्यों का जिला पंचायतीराज अधिकारी के सामने उपस्थित होना अनिवार्य होगा। Pradhan ko pad se kaise hatayen

गांव में रहते हैं तो तुरंत डाउनलोड कर लें ये एप

सूचना प्राप्त होने के 30 दिन के अंदर जिला पंचायत राज अधिकारी गांव में एक बैठक बुलाएगा जिसकी सूचना कम से कम 15 दिन पहले दी जाएगी। बैठक में उपस्थित तथा वोट देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रधान एवं उप प्रधान को पदमुक्त किया जा सकता है।

यूपी : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब गुरुवार सुबह सात बजे तक रहेगी बंदी

यूपी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन दो दिनों के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब 6 मई मतलब गुरुवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी।

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था जो दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में दिए हैं।

29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और आज तीन मई को दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। जो कि दिखाता है कि यूपी में हालात कितने मुश्किल होते जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के इन सात जिलों में शुरू हुआ टीकाकरण, देर रात हैदराबाद से आई वैक्सीन की अतिरिक्त खेप

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू हुए अभियान की शुरुआत शनिवार को उत्तरप्रदेश में भी हो गई। राज्य के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 7 जिलों में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। यूपी के अलावा देश के कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए वैक्सीनेशन के अभियान को फिलहाल टाल दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काट कर की वैक्सीनेशन की शुरुआत –                                    शनिवार को लखनऊ के वीरांगना अवंतिबाई अस्पताल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 18 से 44 वर्ष के लोगों को मुफ्त टीकाकरण के अभियान की शुरुआत की। वे लगातार टीकाकरण की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। बता दें, शुक्रवार देर रात उन्होंने स्टेट प्लेन भेजकर हैदराबाद से वैक्सीन की बड़ी खेप प्रदेश के लिए मंगवाई है।

yogi

किन 7 राज्यों में शुरू हुआ है टीकाकरण-                                                                                प्रदेश के उन जिलों में टीकाकरण शुरू हुआ है जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं। उन जिलों के नाम हैं, लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, बरेली और गोरखपुर। इन जिलों के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। सातों जिलों में सक्रिय केस 9000 से अधिक हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहीं से अभियान की शुरुआत हुई है। राज्य के 6000 से अधिक केंद्रों पर 45 से अधिक आयु के लोगों को टीका पहले की तरह लगता रहेगा।

भारत में बीते 24 घंटे में आए 4 लाख से ज्यादा मामले –
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विश्व में भारत पहला ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन में इतने लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके इतर इस बीमारी से 3 हजार 523 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के हर दिन आने वाले आंकडे अब और भी डरावने होते जा रहे हैं। अब सरकारों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन संपन्न करवाना चाहिए।

शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित

0

शूटर दादी के नाम से मशहूर बुजुर्ग निशानेबाज चंद्रो तोमर का कोरोना की वजह से आज निधन हो गया। 27 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बागपत में बिनौली के जौहड़ी की वयोवृद्ध शूटर दादी चंद्रो तोमर का शुक्रवार को मेरठ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और उनको गुरुवार रात को ही बागपत के आनंद हॉस्पिटल से मेरठ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। दादी के स्वजनों ने उनकी मौत का कारण ब्रेन हेम्ब्रेज बताया है।

बता दें चंद्रो ने उम्र के छठे दशक में निशानेबाजी की शुरुआत की और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं। उनके जीवन पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी है।