corona up news, up corona update, cm yogi,

कोरोना जैसी महामारी के आ जाने के बाद बाकी रोगों से ग्रसित लोगों को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि हर जिले में नॉन कोविड मरीजों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल रखा जाए।

ऐसे मरीजों को फोन पर परामर्श उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है, जिसके लिए डॉक्टरों का एक पैनल गठित किया जाएगा। पिछले दिनों कुछ गर्भवती महिलाओँ को भी इलाज न मिल पाने की समस्या सामने आई थी। अब हर जिले में महिला चिकत्सालय को सही से संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन 19 जिलों के डीएम थे मीटिंग में शामिल-

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर गाजियाबाद, फीरोजाबाद, वाराणसी, रायबरेली, मेरठ, मीरजापुर, आगरा, गाजीपुर, बरेली, गोरखपुर, नगर, सुल्तानपुर, , प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और झांसी के जिलाधिकारियों से कोविड संक्रमण से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं