tech news in hindi samacharup ​व्हाट्सऐप sad whatsapp status video

Samacharup.com -व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार कोई न कोई नया अपडेट लेकर आता रहता है। इस बार भी व्हाट्सऐप ने 2 नए फीचर्स को लांच किया है। इसके लिए यूजर्स कई दिनों से मांग कर रहे थे।

क्या है नया अपडेट

नया अपडेट Picture-in-picture मोड है इसके तहत आप व्हाट्सऐप चैट में ही यूट्यूब के वीडियोज प्ले कर सकेंगे। इसके अलावा आप वीडियो कॉल पर बात करते हुए चैटिंग भी कर सकेंगे।

इससे पहले आया था रिकॉल अपडेट 

वहीं व्हाट्सऐप ने इससे पहले उपभोक्ताओं की मांग पर रिकॉल यानी भेजे गए मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन दिया गया था। इस फीचर से यूज़र को काफी फायदा हुआ। इसको यूजर्स द्वारा खूब सराहा भी गया जिसको देखते हुए व्हाट्सऐप ने ये दो नए फीचर्स और डेवलप किया है।