Monday, September 16, 2024

क्या आपको पता है भारत के किस बल्लेबाज ने मारा है 6 बाल पर 6 चौका.?

Samacharup sports – आपसे अगर कोई पूछे कि 6 बाल पर 6 छक्का किसने मारा है तो आप तपाक से युवराज सिंह का नाम लेते हैं। लेकिन अगर कोई आपसे पूछे कि भारत का वो कौनसा बल्लेबाज है जिसने 6 बाल पर 6 चौका मारा है तो आप नही बता पाएंगे। क्योंकि आपको पता ही नहीं होगा।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वह कौनसा भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने 6 बाल पर 6 चौका जड़ा है।

संदीप पाटिल

जी हां ये कोई और नही बल्कि भारत के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल ने कारनामा कर दिखाया था। संदीप पाटिल ने इस कारनामें को साल 1982 में अंजाम दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेले जा रहे मैच में संदीप ने बॉब विली के एक ओवर में 6 चौके जड़े थे.

इनके अलावा इन बल्लेबाजों ने मारा है 6 बाल पर 6 चौके-

  • श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ कैंडी में खेले गये एक टेस्ट मैच में इस कारनामें को अंजाम दिया था
  • वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने भारत के खिलाफ साल 2006 में सेंट किट्स में खेले गये एक टेस्ट मैच में 6 गेंद पर 6 चौके लगाये थे।
  • वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 6 गेंदों में 6 चौके मारने का कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में किया था।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News