Saturday, September 14, 2024

Karnatak Chunav Result Live- यहां देखिए कौन है अभी सबसे आगे..!

karnatak chunav Result Live

कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजे अब पुरे होते नजर आ रहे हैं. जिसमे भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. अभी तक आये रुझानो में भाजपा बहुमत की सरकार बना रही है. वहीं कांग्रेस का एक और राज्य से सूपड़ा साफ होते दिख रहा है. ताज़ा जानकर के अनुसार कांग्रेस 61 सीटों के साथ दुसरे नंबर पर है.

Karnatak chunav Rujhan

बता दें कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था. बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत है.

Chunav Results 11:10 बीजेपी को 118 सीटों के साथ मिला रुझानों बहुमत, अपने दम पर कर्नाटक में बनाएगी सरकार.

बीजेपी-118

कांग्रेस-61

जेडीएस+- 41

अन्य- 02

#KarnatakaElection⁠ ⁠

9:30AM – कर्नाटक चुनाव के नतीजे LIVE: 215 सीटों के रुझान आए।

बीजेपी- 93

कांग्रेस- 80

जेडीएस-41

अन्य-01

SAMACHARUP Results । कर्नाटक चुनाव में अब तक के वोट शेयर के मुताबिक बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले 4% की बढ़त मिल रही है.

बीजेपी- 43%
कांग्रेस- 39%
जेडीएस-11%

08.35 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 72 और कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 23 सीटों पर आगे है.

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News