SAMACHARUP- सीतापुर-
मास्टर बाग़ ब्लाक कसमण्डा जिला सीतापुर में 20 तारीख सुबह 9 बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों से सीधा संवाद का लाइव प्रसारण सी एस सी वी एल ई सोसाइटी सीतापुर द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया।
जिसमे प्रधानमंत्री ने किसानों के साथ अपने मन की बात कही तथा किसानों से बात कर वास्तविक स्थिति से रूबरू हुए व कृषि क्षेत्र में हुयी प्रगति व विकास के बारे में बताया। इस मौके पर मौजूद किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी एवं डिजिटल इंडिया लाभार्थियों को सोसाइटी द्वारा निशुल्क इन्टरनेट सिम कार्ड व प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए।
इस मौके पर विशेष अतिथि आशीष सिन्हा, सी एस सी राज्य टीम उत्तर प्रदेश एवं सी एस सी जिला प्रबंधक आशीष शुक्ल के साथ अनेको क्षेत्रीय प्रधान व किसान मौजूद रहे।