Friday, October 11, 2024

आ गई बिहार TRE-3 परीक्षा की तारीख!

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा 3 (bpsc tre 3 exam date) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज है। शिक्षक भर्ती TRE 3 की परीक्षा की तारीख आ गई है। 27 जून से 30 जून तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर BPSC ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र भेजा है।

वर्ग 1 से 5, वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के लिए फिर से परीक्षा होगी। सभी डीईओ से 6 जून तक परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी गई है। हालांकि, परीक्षा की फाइनल तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है। bpsc tre 3 exam date

BPSC ने सभी जिलों को पत्र भेजा है।
BPSC ने सभी जिलों को पत्र भेजा है।

इस परीक्षा में कुल सवा 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। आपको बता दें कि पेपर लीक होने के बाद ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी। bpsc tre 3 exam date

हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक

पटना हाईकोर्ट ने 29 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) पर रोक लगा दी थी। री एग्जाम से पहले हाईकोर्ट ने गेस्ट फैकल्टी को अनुभव के आधार पर वेटेज नहीं देने को लेकर स्टे लगाया था।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News