Sunday, November 3, 2024

Naukri -FCI ने निकाली 8वीं पास के लिए नौकरी, सैलरी 20000 तक

Shiksha Naukri –अगर आप भी मात्र 8 वीं पास हैं और Naukri की तलाश में हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन हो सकता है। जी हां फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 8वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। तो बिना देर किए आप भी जल्द से जल्द इस आवेदन को भरें।

पढ़ें पूरी जानकारी

पद संख्या

408

पद का नाम

वॉचमैन

Also Read- Indian Navy में डायरेक्ट भर्ती, लास्ट डेट है नजदीक जल्द भरें आवेदन

लास्ट डेट

6 नवंबर

Also Read- JOBS -Bank में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्तियों के लिए सुनहरा मौका

शैक्षणिक योग्यता:

मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना जरूरी।

जॉब का स्थान

उत्तर प्रदेश

Also Read- एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए

Also Read- Indian Navy में डायरेक्ट भर्ती, लास्ट डेट है नजदीक जल्द भरें आवेदन

सैलरी:

8100-20070 रुपये प्रति माह
कैसे करें आवेदन 

उम्मीदवार FCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सावधानी पूर्वक आवेदन को भरें। इसके बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित भी रख लें।

Also Read- Indian Navy में डायरेक्ट भर्ती, लास्ट डेट है नजदीक जल्द भरें आवेदन
चयन प्रक्रियाः

लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट में उनका प्रदर्शन।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News