Thursday, July 25, 2024

Indian Navy में डायरेक्ट भर्ती, लास्ट डेट है नजदीक जल्द भरें आवेदन

Navy Job 2017 -लगभग सभी लोगों का सपना रहता है कि वो ग्रेजुएशन करने के बाद Indian Navy में नौकरी करें, लेकिन टफ एग्जाम के चलते इसमें जल्दी किसी का चयन नहीं हो पाता। तो इसी को देखते हुए इंडियन नेवी ने इच्छुक अभ्यर्तियों के लिए डायरेक्ट भर्ती निकाला है जिसका चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के जरिए निकाला है।

ध्यान रखें Indian Navy का आवेदन भरने से पहले सभी कागज और दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और देख लें तभी भरें।

पद का नाम – शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर
कुल पदः 43

आयु सीमा:

कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी। पीजी डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी।
नौकरी करने का स्थानः 
पुरे भारत में
आवेदन करने की प्रक्रिया-
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर सावधानी पूर्वक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
अंतिम तिथि:
20 अक्टूबर 2017
सैलरी:
56100-110700 रुपये प्रति माह
आवेदन शुल्कः किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
कैसे होगा चयनः
एसएसबी इंटरव्‍यू में उनका प्रदर्शन। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एसएसबी इंटरव्‍यू बैंगलोर / भोपाल / कोयम्बटूर / विशाखापत्तनम में 17 दिसंबर से 18 मार्च तक निर्धारित किए जाएंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके ई-मेल पर या एसएमएस के माध्यम से एसएसबी इंटरव्‍यू के लिए उनके चयन के बारे में सूचित किया जाएगा।
मेडिकल मांग- 
1- ऊँचाई और वजन – न्यूनतम ऊंचाई पुरुष – 157 सेमी, महिला – 152 सेमी.
 2- नेत्र दृष्टि- दोनों आँखों में 6/60 है, चश्मे के साथ 6/6 के बेहतर और सबसे ज्यादा आंखों में 6/12 में सही। रंग / नाइट ब्‍लाइंड नहीं होना चाहिए।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News