उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 52 ग्राम पंचायतों पर चुनाव होना था, जो अब नहीं होगा।
ये गांव नवसृजित नगर पंचायत और सीमा विस्तार में नगरीय दर्जा पा चुके हैं। शासन ने 5 नए नगर पंचायत और दो निकाय का सीमा विस्तार किया है। सर्वाधिक 13 ग्राम पंचायत नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी में शामिल हुए हैं। सबसे कम कपिलवस्तु के हिस्से में दो गांव आए हैं।
सहायक चुनाव अधिकारी हरिचरण लाल के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग से निर्देश मिलने लगे हैं। पांच नगर पंचायतों और दो सीमा का विस्तार होने के बाद कई ग्राम पंचायतों का इसमें विलय हो गया है, जिससे संख्या में बदलाव संभव है।