Saturday, September 14, 2024

सीएम योगी ने किया नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण का ऐलान

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई फिल्मी हस्तीयों की मौजूदगी में नोएडा में फ़िल्म सिटी के निर्माण का ऐलान किया है।

उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर सें यमुना एक्सप्रेस वे के पास 1000 एकड़ के क्षेत्र में दुनिया का सबसे आधुनिक व ख़ूबसूरत फिल्म सिटी का निर्माण होगा। इस फ़िल्म सिटी के बनने से प्रदेश में रोज़गार, और पर्यटन आदि को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अधूरा कुछ भी नहीं है , फि़ल्म सिटी में दुनिया की सभी सुविधाएं होंगी । यह निर्माण 50 साल की ज़रूरतों को ध्यान में रख़ते हुए होगा और इसमें टैक्स छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है।

इस फ़िल्म सिटी में संग्रहालय, विश्वविद्यालय, फन सेंटर , होटल और हेलीपैड आदि का भी निर्माण होगा। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर फ़िल्म जगत से अनुपम ख़ेर , परेश रावल, उदित नारायण , अनूप जलोटा और कैलाश ख़ेर सहित कई हस्ती शामिल हुएं।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News