Sunday, September 8, 2024

इण्डेन कम्पनी का रिफिल (सिलेंडर) बुकिंग नंबर बदला

इंडेन गैस सिलेंडर वालो के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है ।
उत्तर प्रदेश में इण्डेन कम्पनी का रिफिल (सिलेंडर) बुकिंग नंबर (आईवीआरएस) एक नवम्बर यानी आज से बदल दिया जाएगा। एक नवम्बर से सिलेंडर बुक कराने के लिए उपभोक्ताओं को 7718955555 नंबर डायल करना पड़ेगा ।

यह सेवा उपभोक्ताओं के लिए पुरे 24 घंटे और पूरे हफ्ते उपलब्ध रहेगी। इंडेन गैस के एलपीजी ग्राहक अब पूरे देश में कहीं भी चले जाएं उनका आईवीआरएस नम्बर नहीं बदलेगा।

आईओसी के डीजीएम मनीष कुमार ने अपने हवाले से यह बताया कि इंडेन के सिलेंडर बुकिंग के लिए वर्तमान में चल रही विभिन्न टेलीकॉम सर्किल में जारी अलग-अलग फोन नंबरों की प्रणाली को 31 अक्तूबर को मध्य रात्रि के बाद से बंद कर दिया जाएगा।

अब लोगों/उपभोक्ताओं को अपने एलपीजी सिलेंडर को रिफिल करवाने के लिए नये नम्बर 7718955555 पर सिलेंडर बुक कराना होगा।उपभोक्ता अब भले ही पूरे देश में कहीं भी रहें कहीं भी जाएं उनका आईवीआरएस नम्बर भी नहीं बदलेगा ।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News