Saturday, July 27, 2024

​फिल्म इंदु सरकार शुक्रवार को होगी रिलीज, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

फिल्म:– गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने ​फिल्म इंदु सरकार के रिलीज़ का रास्ता साफ़ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, “फिल्म इंदु सरकार कला का एक उत्कृष्ट प्रदर्शन है, इस फिल्म की रिलीज़ किसी भी क़ानून को नहीं तोड़ती.”

साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि फिल्म को रिलीज़ से रोकने का मतलब देशवाशियों के सूचना के अधिकार का खनन करना होगा और किसी एक के दावे से कई ऊपर देशवाशियों का सूचनाधिकार है. आपको बता दें, इंदु सरकार फिल्म के खिलाफ प्रिया पॉल सिंह नामक लड़की ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

कौन है प्रिया:-

  • दरअसल प्रिया 48, खुद को संजय गांधी की जैविक बेटी बताती है. इन्होने  कोर्ट में दावा पेश किया था कि यह फिल्म संजय गांधी के छवि को हानि पहुँचा सकती है,  इसी दावे को लेकर प्रिया ने पहले मुम्बई हाई कोर्ट में अपनी दलील दी थी, पर हाई कोर्ट ने इस दलील को ख़ारिज करते हुए कहा था कि, “फिल्म के शुरुआत में डिस्क्लेमर पेश किया गया है, जिसमें साफ़ तौर पर कहा गया है कि फिल्म में दिखाई गयी किसी भी तरह की घटना व्यक्ति सत्य से तालुकात नहीं रखती.”

इंदु सरकार फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया है.यह फिल्म 1975 के समय में लगायी गयी इमरजेंसी को दर्शाती है. कांग्रेस पार्टी ने भी इस फिल्म के खिलाफ कई बार विरोध- प्रदर्शन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News