भदोही – सरकारी अस्पताल गोपीगंज के जाने माने प्रसिद्ध डॉक्टर अभय सिंह की इलाज के दौरान BHU वाराणसी में मौत हो गई। डेंगू से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मौत का कारण डेंगू ही है। भदोही CMO ने बताया कि बीएचयू से रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरा कारण स्पष्ट हो सकेगा ।

भदोही खबर

डॉक्टर अभय सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं थे उनके बारे में पूरे भदोही जिले में अगर किसी बच्चे से भी पूछ लिया जाए कि अभय सिंह कौन है तो बच्चे भी बता दिया करते थे। मरीजों के लिए देवता माने जाने वाले डॉक्टर अभय सिंह को करीब छः दिन पूर्व BHU में भर्ती कराया गया था।

 

नहीं हो रहा किसी को विश्वास

जैसे ही जैसे ये खबर लोगों तक पहुंच रही है कोई यकीन मानने को तैयार नहीं हो रहा। सभी का यही कहना है ये पॉसिबल ही नहीं है और तुरन्त किसी जानकर को फ़ोन करके पुछताछ करने में जुट जा रहे ।

Gopiganj bhadohi news

Gopiganj bhadohi news

गोपीगंज रिपोर्टर विशाल तिवारी जब इस बात की पुष्टि करने सरकारी अस्पताल पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ ऐसी थी जैसे कोई मेला लगा हो। विशाल ने बताया वहां पहुचे लोगों के आंखों में आंसू साफ दिखाई दे रहे थे।