Wednesday, November 19, 2025

10 मई से यूपी के इन शहरों में होगा वैक्सीनेशन, लखनऊ पहुंची कोविडशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान को तेजी देने के लिए, पिछले दिनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों को आदेश दिया गया था. जिसमें से शनिवार को कोविडशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज लखनऊ पहुंच गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान से साढ़े तीन लाख डोज की खेप मुबंई से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा आज पहुंची। वैक्सीन की इस खेप से राज्य में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकारण अभियान को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सरकार ने कोविशील्ड और को-वैक्सीन निर्माता कम्पनियों को 50-50 लाख डोज़ के ऑर्डर के साथ एडवांस पेमेंट किए हैं।

सीएम योगी ने शुक्रवार को ही 11 और जिलों में 18-44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान को सोमवार से शुरू करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले सात जिलों में यह अभियान चुनिंदा केन्द्रों पर जारी है। वैक्सीन की अगली खेप के 12 मई तक पहुंचने की संभावना है। गौरतलब है कि कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सात जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अभी वैक्सीन दी जा रही है जिसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और बरेली शामिल है। दस मई से अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और नोएडा के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News