Thursday, March 28, 2024

UP में लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी: एक हफ्ते में 50 हजार एक्टिव केस घटे

UP पंचायत चुनावों के बाद गांवों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। चर्चा है कि राज्य सरकार 10 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल अभी हफ्ते भर का लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों में 50 हजार से ज्यादा की कमी आई है।

ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार तुरंत लॉकडाउन में ढील देकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। मीडिया सूत्रों के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हो सकता है।

कई बार लॉकडाउन के लिए मना कर चुके थे योगी

बता दें सीएम योगी पिछले महीने तक प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के सख्त खिलाफ थे। इसी के चलते सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी थी, जिसमें कोर्ट ने प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। हालांकि बाद में सरकार को वही करना पड़ा जो हाईकोर्ट ने कहा था।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles