भदोही BREAKING: जिले में इन दवाओं की बिक्री पर लगी रोक

0
195
bhadohi breaking news

Bhadohi News : ज्ञानपुर आयुर्वेदिक दवाओं में भी जमकर मिलावट की जा रही है। जानी-मानी कंपनी की दवाएं भी प्रयोग लायक नहीं बची हैं। सैंपल फेल होने पर आयुर्वेद की चार दवाओं के बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

इसमें न्यू रिविल, बायना प्लस कैप्सूल, लिव-52 और विश्वास गुड हेल्थ आयुर्वेद दवाएं शामिल हैं। यह चारों दवाएं अधोमानक पाई गई। इसमें स्टेराइड एवं नकली दवाओं की मिलावट मिली।

निदेशक आयुर्वेद का पत्र आने पर क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम ने जिले में इसके बेचने पर रोक लगा दिया।