Friday, January 16, 2026

यूपी – तीन चरणों मे पूरा होगा निकाय चुनाव, जानिए आपके जिले में कब है चुनाव

UP Election News -उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की डेट आखिरकार शुक्रवार को एलान कर दिया गया। चुनाव को तीन चरण में रखा गया है। पहले चरण का मतदान 22 नवबंर को होगा, दूसरे और तीसरे चरण के लिए 26 और 29 नवंबर को वोटिंग होगी।
22 नवंबर को पहला चरण
22 नवंबर को होने वाले पहले चरणवके चुनाव  में कानपुर, मेरठ, लखनऊ, आगरा और बरेली के साथ लिए मतदान होगा। इसके साथ ही जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, अमेठी, फैजाबाद, आजमगढ़, गाजीपुर जैसे कई अन्य जिलों में भी वोटिंग होगी।
दूसरा और तीसरा चरण

वहीं दूसरा और तीसरा चरण का मतदान 26 और 29 को किया जाएगा। रुहेलखंड और एनसीआर के जिलों में वोटिंग होगी। इसके बाद 29 नवंबर को होने वाली तीसरी और अंतिम चरण के चुनाव में कानपुर देहात, झांसी, फतेहपुर, इलाहाबाद, रायबरेली जैसे अन्य जिलों में वोटिंग की जाएगी।
1 दिसम्बर को रिजल्ट

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, वोटिंग वाले जिलों में 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी, जबकि नतीजों वाले दिन संपूर्ण प्रदेश में शराब नहीं बिकेगी। रिजल्ट 1 दिसम्बर को आएगा।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News