Saturday, September 14, 2024

इस प्यार को क्या नाम दूं के अविनाश ने की अपने भाभी के साथ शादी, अब बात पहुंची तलाक तक

 

इस प्यार को क्या नाम दूं  सीजन 2 फेम अविनाश सचदेव ने अपनी रील लाइफ की भाभी शाल्मली देसाई से करीब दो साल पहले शादी की थी. उनके बीच अनबन की बातें तो कुछ समय पहले से ही आ रही, पर अब यह अनबन तलाक तक पहुँच गयी है.

जानिए क्या है पूरा मामला-

दरअसल, इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 2 फेम अविनाश और शाल्मली के बीच अनबन की बातें कुछ दिनों पहले से ही आ रहीं थी. अब यह अनबन तलाक तक पहुँच गयी है. कहा जा रहा है दोनों कभी भी तलाक ले सकते हैं.

 

शुरुआत में ऐसी भी खबरें आ रही थी कि शाल्मली अविनाश के दिलफेंक स्वभाव से काफी परेशान थी. फिर बाद में खबर आयी कि अविनाश घर में अपनी पत्नी के साथ हिंसा करते हैं जिससे तंग आकर शाल्मली ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी.

 

हालांकि, अब अविनाश और शाल्मली दोनों ही इस बात से इनकार कर रहे हैं. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अविनाश ने इंडियन विकी मीडिया से कहा –

 

पिछले कुछ दिनों से टीआरपी के लिए बहुत कुछ लिखा और बोला जा रहा है. यह सब झूठ है. अविनाश ने माना कि उनकी शादी में थोड़ी समस्या आ रही है और हर शादी में थोड़ी बहुत समस्या आती है. हमारी प्रॉब्लम इतनी भी बड़ी नहीं है कि हम अपना रिश्ता ही तोड़ दें. हम आज भी बेस्ट फ्रेंड्स है.

 

उधर शाल्मली ने भी तलाक की ख़बरों पर हैरानी जताते हुए कहा –

 

मैं यह सब सुनकर हैरान हूँ. यह सब बकवास है. हमारे बीच प्रॉबलम्स हैं और हम उसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. अवि ने मेरे ऊपर आज तक एक ऊंगली नहीं उठायी, हाथ उठाने की बात तो बहुत दूर की है. इस मामले को सुलझाने में हमारे  पेरेंट्स भी शामिल है.

 

आपको बता दें कि अविनाश और शाल्मली इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 2 की शूटिंग के दौरान मिले थे. सीरियल में शाल्मली अविनाश की भाभी बनी थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News