​अपने बचकाने बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर विपक्ष मजे लेने में पीछे नहीं रहती। वही अब खुद कांग्रेस पार्टी के नेता भी इस बयानबाजी में शामिल हो गए हैं। सबसे पहले शीला दीक्षित ने राहुल गांधी पर बयान दिया उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू भी राहुल गांधी के बचकाने बयानों पर हमला बोला।

दरअसल शीला दीक्षित के बयान को सुनकर सिद्धू ने कहा कि सही तो कह रही हैं इसमें गलत क्या है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी के रहते कांग्रेस का भला नहीं हो सकता है। उन्हे नहीं पता कि कब क्या बोलना है। वो मोदी विरोध में कुछ भी बोल देते हैं जिसके कारण पार्टी की फजीहत हो जाती है।

 
गौरतलब है कि बीते दिन शीला दीक्षित ने अपने एक बयान में कहा था कि राहुल गाँधी अभी मेच्योर नहीं हुए है अभी वो 40 के ही तो हुए है, उन्हें थोड़ा और समय दीजिये। हालांकि बाद में शीला अपने बयान से मुकर गई थी।

Source:- I Watch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here