चंडीगढ़:- नोटबंदी के बाद ये लगातार चौथा चुनाव है जहाँ भाजपा ने बम्पर तरीके से अपने जीत का परचम लहराया है।
दअरसल चंडीगढ़ में हुए 26 सीटों में अभी तक 24 सीटों का नतीजा आ गया है, जिसमे बीजेपी को इस चुनाव में अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है. 24 में से 19 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वही कांग्रेस ने अब तक 4 सीटों पर कब्ज़ा कर ली है , और एक अकाली दल ने।
Also Read:- मेरठ सीट के लिये भाजपा के लिये मुसीबत बनी मायावती
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में सोमवार(19 दिसंबर) को 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। नोटबंदी के बाद यह लगातार चौथा चुनाव है जहां भाजपा के पक्ष में नतीजे गए हैं। इससे पहले भाजपा ने महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के निकाय चुनावों में फतेह हासिल की थी। चंडीगढ़ निकाय चुनाव के परिणाम अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा-अकाली गठबंधन के लिए अच्छी खबर है। यह गठबंधन 10 साल से पंजाब की सत्ता में है।
चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में बीजेपी की जीत इसलिए अहम है कि क्योंकि जहां नोटबंदी से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना है, वहीं दूसरी तरफ अगले साल सूबे में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में बीजेपी की ये जीत सत्ता में वापसी की उम्मीद लगा बैठे कांग्रेस के लिए बड़ा धक्का है.