मेरठ सीट के लिये मायावती ने चली ऐसी चाल, जिससे भाजपा को हो सकता है बड़ा नुकसान..

2
1090

मेरठ:- ​यूपी विधानसभा चुनाव के अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, ऐसे में हर एक पार्टी चुनाव जीतने के लिए पूरी दांव लगा रही है। 
चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टी हरसंभव प्रयास कर रही है, कौनसा कैंडिडेट्स कहा खड़ा करें इसका भी गहमागहमी भी लगातार जारी है।

Also Read:- राहुल गाँधी की रैली में लगे मोदी मुर्दाबाद के नारे

इन्ही सिलसिले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐसी चाल चल दी है जिससे भाजपा को भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल  मेरठ शहर विधानसभा सीट पर अब भाजपा के लिए खतरे की घंटी दिखाई दे रही है, क्योंकि मायावती ने इस सीट पर ऐसा कार्ड खेला है जो भाजपा की चाल को पूरी तरह से बिगाड़ सकती है।

 

दरअसल आपको बता दें कि बसपा ने इस सीट से पंजाबी कार्ड खेला है। यहां से बसपा की ओर से पंकज जौली को टिकट दिया गया है। पंकज जौली पंजाबी वोट बैंक को पूरी तरह प्रभावित करेंगे। इस सीट पर पंजाबी वोटों की संख्या करीब 20 हजार के आसपास है। वहीं बसपा का मुस्लिम वोट और दलित वोट बैंक भी पंकज जौली को काफी फायदा पहुंचाएगा।