Varanasi:- नोटबंदी मामले में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिये अब उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सड़कों पर उतर गयी।
- दरअसल आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ‘चौराहे पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी से हुए मौतों के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए उन पर मुकदमा चलाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा भ्रष्टाचारी, कालाबजारी, आंतकवाद सब पहले की तरह ही है। नोटबंदी का फायदा बीजेपी को हुआ, जिसने जमीन खरीदा, करोड़ों की बाइक खरीदी। इन सब मामलों पर पीएम चुप्पी साधे हुए हैं, जो बताती है कि यह आर्थिक नहीं चुनावी एजेंडा था।
गौरतलब है कि लहुराबीर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में ‘आप’ ने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर भारत विकास की पथ पर अग्रसर हो गया?, कितना कालाधन देश के खजाने में आया?, क्या भ्रष्टाचारियों पर नकेल लग गया? साथ ही पूछा कि लाईनों में लगे लोगों की मौत की जिम्मेदार कौन है?, व्यापार, मजदूरी सब कुछ चौपट हो गया है, इन सबका का जिम्मेदार कौन है? देश के प्रधानमंत्री इसका जवाब क्यों नहीं देते हैं?