Friday, March 29, 2024

ये आया बड़ा सर्वे, जानिये यूपी चुनाव में कौन है सबसे आगे…

सर्वे:- ​यूपी चुनाव में जहाँ एक तरफ नोट बंदी की मार वहीँ दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी में पारिवारिक लड़ाई के बाद पहली बार एबीपी न्यूज़ के द्वारा सर्वे किया गया है।

सर्वे में अखिलेश यादव पसंदीदा नेता बनकर उभरे हैं सीएम के तौर पर मायावती यूपी के लोगों की दूसरी पसंद बताई जा रही हैं। सर्वे में अखिलेश को 28, मायावती को 21, योगी आदित्‍यनाथ को 4 फीसदी और मुलायम को 3 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है। सर्वे में हिस्‍सा लेने वाले 34 फीसदी लोग सीएम अखिलेश से संतुष्‍ट हैं, वहीं 32 फीसदी ने पीएम मोदी के काम पर संतुष्टि जताई है।

  • 75 फीसदी यादव वोटर सपा के साथ है। 
  • जबकि बीएसपी के साथ 4, भाजपा के साथ 14 और कांग्रेस के साथ 5 फीसदी यादव वोटर हैं। 
  • 54 फीसदी मुस्लिम सपा के साथ हैं, जबकि बसपा के साथ 14 प्रतिशत वोटर हैं। 9 फीसदी ने भाजपा को वोट देने की बात कही और 7 ने कांग्रेस का साथ देने को कहा।
  •  12 फीसदी सवर्ण वोटर सपा, 8 फीसदी बसपा, 55 फीसदी भाजपा , 10 प्रतिशत कांग्रेस के साथ हैं।
  • 56 फीसदी अन्‍य दलित बीएसपी, 16 फीसदी सपा, 13 फीसदी भाजपा तथा 11 प्रतिशत कांग्रेस के साथ हैं। 
  • जाटव में 7 फीसदी, बीएसपी 74 फीसदी, भाजपा 8 फीसदी और कांग्रेस को 4 फीसदी ने वोट देने की बात कही।

वहीँ इसके अलावा सर्वे के अनुसार अगर समाजवादी पार्टी बिखर जाती है और यादव कुनबा अलग-अलग चुनाव लड़ता है, तो बीजेपी 158-168 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी. अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी 82-89 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक जाएगी, जबकि दूसरे नंबर पर बीएसपी आ जाएगी, जो 110-120 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी. मुलायम के नेतृत्व वाली पार्टी को 9-15 सीटें ही मिलेंगी.

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles