National News-
SamacharupDesk:- देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ओम प्रकाश रावत को चुना गया है। रावत को इसी महीने रिटायर होने जा रहें मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति की जगह पर आयुक्त किया जाएगा। पढ़िए ओपी रावत के बारे में विस्तार से…
#- ओपी रावत का जन्म 2 दिसंबर 1953 में उत्तर प्रदेश में हुआ था।
#- मध्यप्रदेश कैडर के ओम प्रकाश रावत 1977 बैच के रिटायर्ड आइएएस ऑफिसर हैं। रावत भौतिक विज्ञान में BSc और MSc हैं।
#- इसके अलावा उन्होंने सोशल डेवलपमेंट प्लानिंग में पोस्टग्रेजुएशन भी कर रखी है।
उन्हें ‘वन अधिकारों की मान्यता’ के लिए सार्वजनिक प्रशासन में बेहतरीन सेवा के लिए 2010 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त चुने जाने के बाद इनका कार्यकाल 11 महीने का रहेगा। वहीं दिसंबर 2018 में रिटायर होने के पहले उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में चुनाव होंगे।