उत्तर प्रदेश – सोनभद्र जिले के घोरावल में शुद्ध पेयजल न मिलने को लेकर मामला सामने आया है। यहां रहने वाले लोगों को करीब एक महीने से पीने के लिए आरो के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

घोरावल के ही रहने वाले प्रशांत ने बताया कि हमारे यहां कुल 10 वार्ड है एक दो वार्ड को छोड़कर सभी वार्ड मे पानी मिलता ही नहीं। यहां करीब एक महीने से सभी को आरो का पानी खरीदना पड़ रहा है। बड़े अधिकारियों को बार बार कहने के बावजूद कोई एक्शन नही लिया जा रहा।

Ghorawal news in hindi

हालांकि इस मामले को लेकर नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी को आज ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने पहुँचे भाजपा से विजयी प्रत्यासी वार्ड नं 5 के दीपक यादव, वार्ड नं 2 के रमेश उमर, वार्ड नं1 के सभासद पति प्रेमप्रकाश, वार्ड नं 9 के तिवारी जी और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राकेश उमर मौजूद रहे।

नोट- आप भी बन सकते हैं अपने नगर-मोहल्ले का पत्रकार। अगर आपके आस-पास भी कोई खबर, वीडियो या कोई सुचना हो तो आप ट्वीटर पर @samacharup को टैग करके ट्वीट कर सकते हैं, या आप हमारे फेसबुक पेज facebook.com/samacharup पर भी मैसेज कर सकते हैं।