Saturday, November 16, 2024

यूजर्स की मांग पर Whatsapp ला रहा है ये 6 नए बेहतरीन फीचर्स !

Tech news – ​Whatsapp यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी आने वाली है। दरअसल whatsapp ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक साथ 6 नए फीचर्स लाने वाला है जो यूजर्स के लिए काफी जरूरतमंद साबित होगा।
आने वाले हैं ये 6 नए फीचर्स
Group Private Chat

इस फीचर्स में आप किसी ग्रुप में किसी से प्राइवेट चैट भी कर पाएंगे। यानी कि आप ग्रुप के किसी सदस्य का नंबर सेव किए बिना उससे प्राइवेट चैट कर सकेंगे व ग्रुप के किसी भी मेंबर को पता नहीं चलेगा।

Group Invite Link

अभी तक ग्रुप में सदस्य जोड़ने के लिए लिंक कॉपी करना पड़ता था लेकिन अब इस फीचर्स के आने के बाद आप इसका शॉर्टकट बना कर रकह सकते हैं। ये फीचर्स पहले से ही iOS वर्जन पर उपलब्ध है।

Shake to Report

इस फीचर की मदद से आप फोन को हिलाकर किसी चैट या ग्रुप की शिकायत कर सकते हैं।

Admin Setting

ये फीचर्स की मदद से एडमिन तय कर सकता है कि ग्रुप का कौनसा सदस्य मेसेज भेज सकता है और कौन नहीं।

Picture in Picture

इस फीचर्स की मदद से अब वीडियो कॉलिंग करते हुए और दोस्तो से चैट भी कर सकते हैं। यानी की अब वीडियो काल के दौरान आप अन्य दोस्तों को फ़ोटो भेज सकते है चैट कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक वीडियो कॉल के दौरान किसी से चैट नही कर सकते।

Group calling

ग्रुप वीडियो कॉलिंग यूजर्स की काफी दिनों से मांग थी। इस फीचर्स के आने बाद ग्रुप वीडियो कॉलिंग पर सभी के पास नोटिफिकेशन जाएगी इसके बाद जो मेंबर जुड़ना चाहे वो जुड़ सकते हैं।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News