Saturday, July 27, 2024

​UPTET Result 2017 के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट्स…

UPTET Result 2017 October Exam:

Shiksha Naukri – आज UPTET 2017 के नतीजे आ जाएगी। करीब 10,09,347 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज सुनिश्चित गया है। बता दें कि उम्मीदवारों को इसका काफी दिनों से इंतज़ार था। 

आज गया रिजल्ट्स

15 अक्टूबर को हुए (UP TET 2017) एग्जाम का रिजल्ट आज शुक्रवार को क्लियर हो गया है। बता दें कि परीक्षा की उत्तरमाला भी बीते नवंबर महीने में जारी की गई थी और आज नतीजों की घोषणा होगी।

रिजल्ट आने में हुई देरी

(UPTET 2011) में भी ऐसा देखने को मिला था और अभ्यर्थी नतीजों से वंचित ही रह गए। ऐसा ही कुछ इस बार देखने को मिल रहा था दरअसल नतीजे 30 नवंबर को घोषित होने थे लेकिन इसमें देरी होती रही है। इसके लिए कोर्ट में याचिकाएं भी दायर भी की गई थी। बहरहाल आज नतीजों का आना तय माना जा रहा है।

UPTET 2017 के लिए 10,09,347 उम्मीदवार

इस बार UPTET 2017 में करीब 10,09,347 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाया है। जिसमे लगभग 32,587 एप्लीकेशन्स रद्द भी हुई थीं। वहीं प्राथमिक स्तर के 3,49,192 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 अभ्यर्थियों में से 86 फीसदी ने परीक्षा दी थी।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट्स देखने के लिए आपको यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाना पड़ेगा। वहां होम पेज पर नतीजे घोषणा का लिंक होगा जहां से आप अपना रिजल्ट्स देख सकते हैं।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News