Saturday, July 27, 2024

UP BEd: UP में दो लाख छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत, घटी बीएड की फीस

UP BREAKING NEWS: प्रदेश की योगी सरकार लाखों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने सत्र 2021-22 से बीएड की फीस घटा दी है। बीते सत्रों के सापेक्ष आगामी सत्र में छात्रों को दो वर्षीय बीएड में 11 हजार 250 रुपये कम फीस चुकानी होगी।  up latest bed exam news

अभी तक बीएड प्रथम वर्ष में 51 हजार 250 और दूसरे वर्ष में 30 हजार रुपये सहित कुल 81 हजार 250 रुपये फीस देनी होती थी, लेकिन नए सत्र से अब पहले साल 45 हजार और दूसरे वर्ष केवल 25 हजार रुपये देने होंगे। दोनों वर्षों की फीस 70 हजार रुपये रहेगी। up latest bed exam news

विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। यह फीस निजी कॉलेजों में बीएड कोर्स पर लागू होगी। चार वर्षीय बीएड कोर्स की फीस प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये रहेगी। आदेशों के अनुसार कोरोना महामारी से अभिभावकों की आय में कमी आई है।

नई शिक्षा नीति के क्रम में छात्र-शिक्षक अनुपात बनाने के लिए अधिक संख्या में बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की जरूरत होगी। ऐसे में नए सत्र में शासन ने बीएड की फीस करने का फैसला लिया है। बीएड में प्रतिवर्ष दो लाख से अधिक छात्र प्रवेश लेते हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। up latest bed exam news

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News