up corona news

यूपी के भदोही जिले में गुरुवार को सात और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में मरीजों की तादात बढ़कर 37 हो गई है।

सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भदोही ब्लाक के तीन, ज्ञानपुर, औराई के एक-एक और डीघ में दो मरीज गुरुवार को मिले हैं। इनमें पांच लोग मुम्बई से और दो सूरत से आए हैं। सभी को मंडलीय अस्पताल मिर्ज़ापुर भेजने की तैयारी हो रही है। साथ ही गांवों को हॉटस्पॉट बनाने के लिए डीएम को लिखा जा रहा है। संबंधित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें शुक्रवार से जांच अभियान चलाएंगी।

यूपी में आज कहां मिलने कितने मरीज

बता दें कि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7071 हो गई है। आज प्रदेश के बस्ती जिले में सात, भदोही में सात, सहारनपुर में छह, संभल में छह, संतकबीरनगर में छह, गाजीपुर में चार, आजमगढ़ में चार, देवरिया में तीन, मैनपुरी में तीन, सिद्धार्थनगर में दो, कानपुर देहात में दो, बुलंदशहर में दो, फर्रुखाबाद में एक, महोबा में एक संक्रमित मिला है।