यूपी में रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत, बीते 24 घंटे में 1175 नए कोरोना केस

0
279
up corona news, up corona latest update ambedkar nagar corona cases

यूपी में कोरोना की स्थिति अब कंट्रोल होती नजर आ रही है। शुक्रवार को प्रदेश अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय राज्य में रिकवरी दर 97.1% है। कल प्रदेश में 136 और लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 1,175 नए मरीज सामने आए। UP corona latest update

पिछले 24 घंटे में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस समय 22,877 सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है।

सोमवार से महिलाओं के लिए स्पेशल अभियान

मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार से हम महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान चलाने वाले हैं। इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अब तक 65 ज़िलें ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई और वहां कर्फ्यू में छूट दी गई है।

इसी के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान को लेकर योगी सरकार ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने आदेश इसलिए जारी किया है, ताकि वैक्सीनेशन अभियान को और रफ्तार दी जा सके और समय पर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

देखें कोरोना के जिलेवार आंकड़े- UP corona latest update

 

UP corona latest update