UP Weather : उत्तरप्रदेश के इन जिलों में तेज आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

0
521
UP Weather Samachar up

UP Weather मई की शुरुआत से ही लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान आपको कुछ राहत दे सकता है। विभाग की माने तो पश्चिमी यूपी (Uttar Pradesh) के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदलने के साथ तेज बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना जताई गई है। इसी कारण से प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें-

यूपी में रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत, बीते 24 घंटे में 1175 नए कोरोना केस

FACT CHECK: क्या प्याज पर लगे काले दाग से फैल सकता ब्लैक फंगस?

किन जिलों के लिए जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) –

मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम अलीगढ़, मैनपुरी, मथुरा, फर्रुखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, इटावा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कानपुर, औरैया, अयोध्या, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, गोरखपुर, फतेहपुर, कुशीनगर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, बांदा, संत कबीर नगर आदि जिलों में आंधी पानी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

यूपी में कब पहुंचेगा मानसून (Monsoon)

केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून (Monsoon) अभी उत्तरप्रदेश में 15-20 बाद आ सकता है। विभाग की माने तो यूपी में 20 जून के आसपास मानसून दस्तक दे सकता है।