भारत के ये 5 टूरिस्ट प्लेस एहसास दिलाते हैं विदेश में होने का

1
2356
टूरिस्ट प्लेस

Samacharup -अक्सर जब हम टेलीविज़न या इन्टरनेट पर विदेश के टूरिस्ट जगहों को देखते हैं तो कहीं न कहीं मन में उन जगहों पर घूमने की इच्छा होती है. पर क्या करें एक आम आदमी की इतनी आमदनी नहीं होती जो वो विदेश में छुट्टियां मनाने जायें. अब आपको यह बात जानकार ख़ुशी होगी कि हमारे देश में कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस है जो आपको विदेश में होने का एहसास दिलाते हैं. जाने इन जगहों के विषय में-

1. शिलॉन्ग

 

बादलों के राज्य (मेघालय) की राजधानी शिलॉन्ग की खूबसूरती को स्कॉटलैंड की वादियों से जोड़ा जाता है. शिलॉन्ग को भारत का पूर्वी स्कॉटलैंड कहा जाता है. यहाँ के झरने, जंगल, नदियां,घाटियां और वादियां स्कॉटलैंड से काफी मेल खाती हैं. तो हमारे शिलॉन्ग में आप स्कॉटलैंड का आसानी से मजा ले सकते हैं.

2. अलप्पेय

केरला राज्य में बसा अलप्पेय शहर को भारतीय वेनिस के नाम से बुलाया जा सकता है. वेनिस के समुंद्री तट काफी मशहूर है. ठीक वैसे ही अलप्पेय में वेनिस के जैसे समुन्द्र तट और पानी का मजा लिया जा सकता है.

3.मलाना

मलाना को भारतीय मिनी ग्रीस कहा जाता है. अगर आपका मन ग्रीस घूमने का है, पर इतने पैसे नहीं है तो मन छोटा ना करें और आज ही मलाना की टिकट करायें. मलाना हिमाचल प्रदेश में बसा एक छोटा सा गाँव है. यहाँ के निवासी खुद को अलेक्जेंडर का वंसज मानते है. यह गाँव आपको ग्रीस में रहने का एहसास दिलाता है.

4.पॉन्डिचेरी

पॉन्डिचेरी की खूबसूरती से तो सभी वाकिफ हैं. पर यहाँ घूमने वालों में से अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं होगा कि वो भारत में फ्रांस का मजा ले रहे हैं. जी हाँ, आपने सही पढ़ा है क्योंकि पॉन्डिचेरी में मौजूद वास्तु-कला फ्रांस के कला से काफी मेल खाता है.

5.चित्रकूट फॉल्स-

जिनका सपना नियाग्रा फॉल्स घूमने का है तो हम आपको बता दें एक आम आदमी के लिए नियाग्रा फॉल्स का प्लान बनाना काफी महंगा साबित हो सकता है. पर निराश ना हों, आप अपनी नियाग्रा फॉल्स की प्यास चित्रकूट फॉल्स जा कर बुझा सकते हैं.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here