B.Ed शिक्षकों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

0
151
supreme court order on primary teacher

> प्राइमरी शिक्षक के रुप में नियुक्त B Ed डिग्री धारकों की नियुक्ति का मामला

> 11 अगस्त 2023 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले प्राइमरी शिक्षक के रूप में नियुक्त B Ed डिग्री धारकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत। उनकी नियुक्ति पर कोई असर नहीं होगा

> अगर किसी कि नियुक्ति अनंतिम थी और इस शर्त पर हुई थी कि उसकी नियुक्ती सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी, उसकी नियुक्ती अवैध होगी। मतलब अपने पद पर नहीं रहेंगे।