Sunday, November 2, 2025

Sridevi Death News – श्री देवी के ये 5 डायलॉग्स देख आपके आँखों से आंसू आ जाएंगे

Sridevi Death News

Sridevi अपने बेहतरीन अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों को जितने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी अब हमारे बीच मौजूद नहीं रहीं. उन्हें हिंदी फिल्मों का फिमेल सुपर स्टार कहा जाता था. दुबई में अपने भांजे की शादी में शिरकत करने पहुंची श्री देवी को हृदय-गति रुक जाने (कार्डिएक अरेस्ट) की वजह से उनका निधन हुआ.

श्री देवी नहीं रही की खबर सुनकर किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था. कोई भी ये बात मानने को तैयार ही नहीं था कि श्री देवी नहीं रही. लेकिन धीरे धीरे सभी ने इस बात को कबूला कि सिनेमाप्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाली श्री देवी अब नहीं रही.

पद्मश्री

एक्टिंग की अलग मिसाल पेश करने वाली श्री देवी को साल 2013 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था. उनकी दो बेटियां हैं जान्हवी और ख़ुशी. जान्हवी की जुलाई में ही पहली फिल्म रिलीज होने वाली है.

उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में की बॉलिवुड की ‘चांदनी’ के नाम से मशहूर श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी, लेकिन बॉलिवुड में उनको पहली सफलता पांच साल बाद फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली.

यहां देखिये उनके कुछ फेमस डायलॅाग जो हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी.

 

अमिताभ बच्चन के साथ इंग्लिश विन्ग्लिश मूवी में

#-

#-

रजनीकांत के साथ

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News