UP JOB ALERT

UP JOB ALERT

Samacharup- बेरोजगारी के मार झेल रहा उत्तर प्रदेश के लिए लगता है अछे दिन वाले हैं. दरअसल योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन्ने के बाद सबसे पहली चुनौती जो थी वह बेरोजगारी को लेकर ही थी. ऐसे में मुख्यमंत्री हरसंभव प्रयास में लगे हुए है कि रोजगार को लेकर पहले काम हो.

UP Investors Summit 2018
image source- allevents.in

शायद यही कारण है कि प्रदेश में पहली बार UP Investors Summit 2018 का कार्यक्रम किया गया जिसमे कई बड़े बड़े उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश में भी इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो गए.

UP Investors Summit 2018

वहीं मिली खबरों के अनुसार यूपी में युवाओं को रोजगार देने के लिए इक्यूनॉक्स मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यूपी में निवेश के लिए तैयार है.बता दें कि अपने ब्रांड नाम EMMCOMM ने लोगों के और इ कॉमर्स के बिच की दुरी को कम करने के लिए एक अनूठी सेवा लेकर आया है.

इसके लिए EMMCOMM ने उत्तर प्रदेश के सभी छोटे बड़े कस्बों में इ कॉमर्स कम्पनियों के प्रोडक्ट बेचने में मदद करेगा. और इसके लिए कंपनी 1000 पदों पर रोजगार सृजन व 100 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के लिए भी प्रतिबद्ध है. बता दें कि सिएम योगी के इस विजन का नाम “सर्वोत्तम प्रदेश” रखा गया है.