ज्ञानपुर, सरपतहा गांव निवासी प्रिंसी शुक्ला (पुत्री महेंद्र नाथ शुक्ला) ने अपनी मेहनत और लगन से जर्मनी के एकमात्र और यूरोप के नंबर एक टेक्सटाइल M.Tech कॉलेज में प्रवेश प्राप्त किया। प्रिंसी ने ज्ञानपुर के कान्वेंट स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा और इंटरमीडिएट पूरा किया, फिर IICT भदोही से टेक्सटाइल में B.Tech में 88% अंक हासिल किए।
ऑल इंडिया परीक्षा, जर्मनी सरकार का एग्जाम और जर्मन भाषा की परीक्षा पास कर प्रिंसी ने 5 अंतरराष्ट्रीय सीटों में से एक पर जगह बनाई।
6 भाई-बहनों में सबसे छोटी प्रिंसी के भाई शिवम शुक्ला (संस्थापक, विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति) ने बताया कि प्रिंसी शुरू से ही कक्षा में प्रथम रहती थीं। उनके इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदार और शुभचिंतक गौरवान्वित हैं। भदोही कारपेट ने जहां गिनीज बुक में नाम दर्ज किया, वहीं प्रिंसी ने कारपेट यूनिवर्सिटी की छात्रा के रूप में जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया।